एटीएम मशीन हैक कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़

दिल्ली-एनसीआर में एटीएम मशीन हैक कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने रविवार देर शाम दबोच लिया। आरोपियों से 72 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी मशीन से रुपये निकालने के दौरान उसे बंद कर देते थे और बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर रुपये न निकलने की बात कहकर रिफंड मंगवाते थे।

एसटीएफ हरियाणा के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार को सूचना मिली कि चार युवक सदर बाजार स्थित जैन मंदिर के पास मौजूद हैं, जो एटीएम मशीन हैक कर नकदी निकाल धोखाधड़ी करते हैं। मौके पर क्रेटा गाड़ी में मौजूद चार युवकों को काबू किया गया।

आरोपियों में नूंह के गांव बूबलहेड़ी निवासी इकबाल, राहिल, वाहिद व ढाणा निवासी सद्दाम शामिल है। आरोपियों के पास से एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल, फेडरल, यूनियन बैंक के 74 एटीएम कार्ड मिले हैं। ये दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित आसपास क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देते थे।

यूं करते थे धोखाधड़ी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने परिचितों को विश्वास में लेकर उनका बैंक खाता खुलवाया था। उनके एटीएम कार्ड व चेकबुक अपने पास रख ली थी। इन खाते का उपयोग वे इस तरह की धोखाधड़ी करने में करते थे। एसटीएफ के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया। उन्हें 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

यूं करते थे धोखाधड़ी
आरोपी रुपये निकालने के लिए एटीएम मशीन पर जाते थे। रुपये गिनकर जब मशीन रुपये बाहर निकालने वाली होती थी तो यह मशीन को हैक कर लेते थे। जबकि इस दौरान रुपये बाहर आ जाते थे। कस्टमर केयर में फोन कर बैंक खाते से रुपये न निकलने की शिकायत दर्ज करवाते थे। बैंक भी ट्रांजेक्शन फेल पाकर खाता धारक के खाते में रुपये वापस जमा कर देता था। रुपये खाते में जमा होते ही यह निकाल लेते थे और आपस में बांट लेते थे।