एक सास ने अपनी बहू से करवाया ये काम, कहा महाभारत में हुआ शुरू

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के स्वास्थ्य वर्धक रहने के लिए महत्वपूर्ण होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम किरदार निभाती है.

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए प्रारम्भ करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला

————————————— 

अतिथि – व बेटा, अब आगे क्या करोगे?



लड़का – कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा,
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं!!!

हर पास आदमी के पीछे त होती है!

और

एक से ज्यादा औरतें हुईं तो

उस पास आदमी की कहानी सावधान इंडिया में दिखाते हैं!!!

ट्रेन में यात्री ने पूछा – ये ट्रेन धीरे क्यों चल रही है?

टीटी – भारी वर्षा के कारण

यात्री – तो फिर वर्षा को ट्रेन से उतार दो ना!!!

शादी वाले घर में दो वस्तु जो बार-बार बनती रहती है



पहला – संबंधियों का मुंह व दूसरा चाय!!!

बहू जीन्स पहनकर जैसे ही घर से बाहर जाने लगी