एक बार फिर मिला आदित्‍य पुरी को HDFC बैंक का MD और CEO बनाने का मौका

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगले दो साल के लिए आदित्‍य पुरी को बैंक का मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ नियुक्‍त करने के प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

Image result for आदित्‍य पुरी को HDFC बैंक का MD

बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि आरबीआई ने अपने 22 अक्‍टूबर 2018 को जारी पत्र में कहा है कि वह आदित्‍य पुरी को एचडीएफसी बैंक का एमडी और सीईओ के रूप में पुन: नियुक्‍त‍ि को मंजूरी देता है और उनकी यह नियुक्ति 1 नवंबर 2018 से 26 अक्‍टूबर, 2020 (यह वह तारीख है जब पुरी 70 साल के हो जाएंगे) तक के लिए होगी।

शेयरधारकों ने 2015 में ही 5 साल के लिए पुरी की पुन:नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी थी, जो आरबीआई की मंजूरी पर नि‍र्भर है। पुरी एचडीएफसी बैंक के साथ 1994 से हैं और वह देश में किसी भी प्राइवेट बैंक के सबसे ज्‍यादा समय तक प्रमुख पद पर रहने वाले व्‍यक्ति हैं।

उनके कार्यकाल में, पुरी ने भारतीय बैंकिंग उद्योग में एचडीएफसी को दो विलय के साथ प्रमुख स्‍थान पर पहुंचाया है। एचडीएफसी बैंक ने टाइम्‍स बैंक लिमिटेड और सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब लिमिटेड का अपने साथ विलय किया है।