उत्तर प्रदेश की 80 में से 53 सीटों पर एनडीए आगे, जबकि बीएसपी व सपा को मिली इतनी सीटे

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए पहले चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है वैसे मिल रही जानकारी के मुताबिक 344 सीटों पर NDA आगे चल रहा है जबकि 90 सीटों पर यूपीए जबकि 108 सीटों पर अन्य दल आगे हैं

उत्तर प्रदेश की 80 में से 53 सीटों पर एनडीए आगे है जबकि 14 पर बीएसपी  9 सीटों पर सपा आगे चल रही है उत्तर प्रदेश की प्रमुख सीटों में से एक फिरोजाबाद शिवपाल यादव की पॉलिटिक्स के लिए सबसे बुरा दिन लेकर आई है

चार राउंड की वोटिंग के बाद शिवपाल यादव के हिस्स्से 9425 वोट ही आए हैं जबकि यादव कुनबे के चिराग अक्षय यादव भी 12 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं वैसेभाजपा के चंद्रसेन जादौन सबसे आगे चल रहे हैं फ़िरोज़ाबाद सीट सपा का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार ये किला ढहता नज़र आ रहा है

हालांकि आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती देने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ शुरुआती रुझान में करीब 25 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक की मतगणना में अखिलेश यादव ने 50886 वोट हासिल किए हैं, वहीं दिनेश लाल निरहुआ 25161 वोट लेकर दूसरे जगह पर चल रहे हैं

542 सीटों वाले लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हुए थे पहले चरण के तहत 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए 23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई, जिसमें 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हुए फिर 6 मई को पांचवें चरण के तहत 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई 12 मई को छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था