उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू, ये सरकार है सबसे सबसे आगे

उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतगणना गुरुवार प्रातः काल प्रारम्भ हो गई. पौड़ी लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तीरथ सिंह रावत लगभग 2,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

* नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट को बढ़त. पहले राउंड में अजय भट्ट को 4300 हरीश रावत को 1082 वोट मिले हैं.

अल्मोड़ा का पहले राउंड का परिणाम, अजय टम्टा करीब 8 हजार वोट से आगे

चमोली में पहले चरण की मतगणना में बीजेपी 5396 और कांग्रेस 2909

चमोली में दूसरे चरण की मतगणना में बीजेपी 6305 और  कांग्रेस पार्टी 3063