इस 15 अगस्त को लद्दाख की राजधानी में तिरंगा फहरा सकते है धोनी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज  पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी इस 15 अगस्त को लद्दाख की राजधानी लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं. बते दें कि धोनी इन दिनों कश्मीर घाटी में इंडियन आर्मी की टेरिटोरियल आर्मी के जवानों के साथ तैनात हैं. धोनी को इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक से नवाजा गया है. क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में कार्य करने का लिया हुआ है. 30 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक धोनी अपनी बटालियन के साथ लेह में ड्यूटी करेंगे

इस मुद्दे पर सेना के एक ऑफिसर ने बात करते हुए बताया कि, इंडियन आर्मी के ब्रैंड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं. अपनी यूनिट के मेंबरों को प्रेरित करने में धोनी इस वक्त लगे हुए हैं बराबर उन्हें सैनिकों के साथ फुटबॉल  वॉलीबॉल खेलते हुए देखा गया है. कोर के साथ धोनी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. वह 15 अगस्त तक घाटी में तैनात रहेंगे. इस दौरान अधिकारी ने यह नहीं बोला कि 15 अगस्त को धोनी कहां पर तिरंगा फहराएंगे. 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन पैरा कमांडाे यूनिट में धोनी इस वक्त तैनात हैं.

धोनी को लेकर यह खबरें आ रहीं थीं कि घाटी के अवंतीपोरा में उन्हें तैनात किया गया है. धोनी पेट्रोलिंग, गार्ड  पोस्ट की ड्यूटी कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह भी सूचना आई थीं कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान 19 किलो का वजन लेकर पेट्रोलिंग करेंगे. इस वजन में धोनी की वर्दी, एके 47  सामान का भी वजन है. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ जाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने बोर्ड को पहले ही इन्कार कर दिया था. धोनी ने सेनाध्यक्ष विपिन रावत से सैन्य प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए उनसे अनुमति ली थी. इससे पहले भी 1923 में भारतीय टीम के पहले कैप्टन कर्नल सीके नायुडू को इंदौर के होल्कर राज ने कर्नल का पद उन्हें दिया था.