इस शॉर्ट फिल्म में दिखाई जाएगीं, मुंबई के रिक्शेवाले की है कहानी

मायानगरी मुंबई में इस महीने होने वाले MAMI (Mumbai Academy of Moving Image) फिल्म फेस्टिवल, राष्ट्र में मुख्यधारा  इससे अलग हटकर फिल्म बनाने वालों के लिए बेहतरीन मंच माना जाता है 12 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में फिक्शन, नॉन-फिक्शन समेत कई कैटेगरी की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा राष्ट्र के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक MAMI फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के तहत ‘डाइमेंशंस मुंबई’ (Dimensions Mumbai) सेक्शन में फिल्म ‘पवन कुमार की सुहागरात’ (PAWAN KUMAR KI SUHAGRAAT) दिखाई जाएगी

Image result for pawan kumar ki suhagraat short film

निर्देशक कुशाग्र शर्मा की बनाई यह फिल्म महज 5 मिनट की है फिल्म में संयुक्त परिवार में एक विवाह के बाद दूल्हा  दुल्हन के मिलन की मुश्किलों को बड़ी खूबसूरती से उभारा गया है सामाजिक परंपराओं, मान-मर्यादा  रीति-रिवाजों से बंधे एक परिवार में दूल्हा-दुल्हन विवाह के बाद भी कैसे एक-दूसरे से नहीं मिल पाते हैं, यह फिल्म इसी विषय को ध्यान में रखकर बनाई गई है

मुंबई के रिक्शावाले की कहानी
‘पवन कुमार की सुहागरात’ के निर्देशक कुशाग्र शर्मा पिछले 4 सालों से फिल्म निर्माण के एरिया में कार्य कर रहे हैं सामाजिक सरोकार  गंभीर संदेश देने वाली फिल्मों के प्रति रुझान रखने वाले कुशाग्र चाहते हैं कि उनकी हर फिल्म विशाल जनसमुदाय तक पहुंचे फिल्म का संदेश समाज के बड़े वर्ग को झकझोरे अपनी नयी फिल्म ‘पवन कुमार की सुहागरात’ में भी कुशाग्र ने यही प्रयास की है यह फिल्म मुंबई के चाल में रहने वाले एक रिक्शावाला पवन की कहानी है सामाजिक रूढ़ियों से जकड़ा पवन का परिवार चाहता है कि वह किसी शहरी के बजाए गांव की लड़की से विवाह करे पवन अपने घरवालों की बात मानकर गांव की लड़की से विवाह कर लेता है लेकिन घर में आए रिश्तेदारों  परिजनों की भीड़ के कारण स्थितियां कुछ ऐसी बन जाती हैं कि विवाह के एक सप्ताह बाद भी पवन  उसकी पत्नी फ़र्स्ट नाइट नहीं मना पाते हैं कुशाग्र शर्मा की यह फिल्म, पवन कुमार की मजबूरियों के जरिए सामाजिक रूढ़ियों को शानदार तरीके से पेश करती है

पवन कुमार के भूमिका में हैं रिषभ कुश
फिल्म ‘पवन कुमार की सुहागरात’ में मुख्य किरदार प्रतिभाशाली कलाकार रिषभ कुश ने निभाई है अपनी फिल्म के MAMI फेस्टिवल में सेलेक्ट होने से खुश रिषभ ने इंस्टाग्राम पर ‘पवन कुमार की सुहागरात’ का पोस्टर शेयर किया है

इसमें उन्होंने फिल्म के इस प्रतिष्ठित समारोह में शामिल होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि जल्द ही ‘पवन कुमार की सुहागरात’ की स्क्रीनिंग डेट का अनाउंस किया जाएगा अनोखे विषय  प्रस्तुति को देखते हुए लोगों को उम्मीद है कि MAMI फेस्टिवल में यह शॉर्ट हिन्दी फिल्म ‘पवन कुमार की सुहागरात’, सिनेमा के जानकारों को जरूर पसंद आएगी