इस बॉलीवुड सुपरस्टार के घर परिवार की केयर टेकर थीं रानू

अब तक केवल रेलवे स्टेशन के कोने में गूंज रही रानू मंडल (Ranu Mondal) की जादुई आवाज आप सबने सुन ली होगी इस आवाज को सोशल मीडिया ने ऐसी पहचान दिलाई कि आज इस आवाज की मालकिन स्टार बन चुकी हैं उनके चर्चे चारों तरफ हैं  अब तो वो बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू भी कर चुकी हैं रानू मंडल ने यूं तो ढेर इंटरव्यूज दिए हैं लेकिन हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अपने बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में बताया है इस कनेक्शन को जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे उस वक्त रानू मंडल को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि वो एक दिन इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी

सुपरस्टार के घर करती थीं काम
रानू मंडल (Ranu Mondal) ने लगभग 1 दशक की जिंदगी गरीबी की हालत में गुजारी है, लेकिन कहते हैं न कि हुनर कभी छुपता नहीं है आखिरकार आज लोग उनकी आवाज को पहचान चुके हैं रानू ने नवभारत टाइम्स को दिए साक्षात्कार में बताया कि वो बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के घर कार्य किया करती थीं रानू मंडल करती थीं घर का सारा काम

इस बॉलीवुड परिवार की केयर टेकर थीं रानू
रानू मंडल ने इस साक्षात्कार में बताया कि जाने-माने अभिनात फिरोज खान (Feroz Khan) के घर में रहा करती थीं वो उनके घर पर खाना बनाती थीं, झाड़ू-पोछा करती थींरानू ने बताया कि इन सभी कामों के अतिरिक्त वो फिरोज खान, उनके बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan)  भाई संजय खान (Sanjay Khan) का भी ध्यान रखती थीं उनकी आवश्यकता की चीजों, खाने  सोने जैसे कामों पर वो लगातार लगी रहती थीं रानू मंडल (Ranu Mondal) का ये बॉलीवुड कनेक्शन वाकई दिलचस्प था  उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वो इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगीरानू के अनुसार, ‘मैं जब छह सात-साल की थी तभी से गाने सुनती आ रही हूं तब दर्शकों के सामने गाने की हौसला नहीं होती थी लेकिन मैं जमकर गाने सुनती थी’ रानू ने आगे बताया, ‘मैंने गाना टेप-रिकॉर्डर  रेडियो से सीखा है गायकों को रेडियो या टेप-रिकॉर्डर पर गाते हुए सुनते ही मेरा पूरा ध्यान उसी ओर चला जाता था ‘