इस पेस्ट से तीन दिन में दूर करें फटी एड़ियों की समस्या!

सर्दियों के मौसम में अक्सर लड़कियां फटी एड़ियों की समस्या से परेशान रहती हैं। कभी-कभी एड़ियां इतनी ज्यादा फट जाती है कि उनमें से खून निकलने लगता है। कई बार फटी एड़ियों के कारण लोगों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आप अपने एड़ियों को नरम व मुलायम बना सकती हैं। मोमबत्ती के प्रयोग से आप अपनी फटी एड़ियों की समस्या को दूर कर सकते हैं।

Image result for इस पेस्ट से तीन दिन में दूर करें फटी एड़ियों की समस्या!

सामग्री-

नारियल, बादाम या सरसों का तेल, पसंदीदा मोमबत्ती, कांच का जार

सबसे पहले मोमबत्ती के धागे को निकाल कर नारियल या बादाम के ऑयल में डालकर गर्म करें। जब मोमबत्ती ऑयल में अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इसे कांच के जार में बंद करके रखें। लगातार तीन दिनों तक इस मिलावट का प्रयोग करने से फटी एड़ियों की समस्या दूर हो जाएगी व आपकी एड़ियां नरम व मुलायम हो जाएंगी।