New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses at the release of the results of 4th cycle of All India Tiger Estimation – 2018, on the occasion of the Global Tiger Day, in New Delhi, Monday, July 29, 2019. (PIB/PTI Photo) (PTI7_29_2019_000158B)

इस नेता ने सड़क पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई, कहा बनना है मोदी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही हैं. इस जनसंपर्क अभियान के दौरान दीघा के दत्तपुर गांव में ममता बनर्जी का एक अलग ही रूप नज़र आया.

यहां उन्होंने सड़क किनारे बने एक टी-स्टॉल पर ना केवल चाय बनाई बल्कि उन्होंने वहां उपस्थिति लोगों को पिलाई भी. इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ममता के इस रूप की लोग तारीफ कर रहे हैं.

सियासत में अगर चाय पर बात हो तो अक्सर उसे पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया जाता है. ऐसा लगता है कि अब ममता बनर्जी भी उसी राह पर चल रही हैं. प्रदेश में सत्ता में वापसी करने के लिए ममता बनर्जी इन दिनों पार्टी के लिए मजबूत जनाधार बनाने में लगी हुई हैं. इसके लिए वह निरंतर जनसंपर्क कर रही हैं. लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं जान रही हैं  उसे दूर करने का कोशिश कर रही हैं.

इसी क्रम में बुधवार को ममता दीघा के दत्तापुर गांव पहुंची थीं. यहां एक टी-स्टॉल पर बड़ी तादाद में लोग भी उपस्थित थे. इस दौरान एक छोटी बच्ची को ममता बनर्जी गोद में उठाए नज़र आईं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद इस विडियो को ट्विटर हैंडल से लिखा है है. इस विडियो में नज़र आ रहा है कि कई लोग उन्हें घेरे हुए हैं. बच्ची उनकी गोद में है. इस दौरान कुछ लोग उनकी तस्वीर भी खींच रहे हैं.