इस गेंदबाज ने 11 वें टेस्ट में 50 विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड…

वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहले टेस्ट के दूसरे दिन इशांत शर्मा ( Ishant Sharma ) ने पांच विकेट लेकर मैच में हिंदुस्तान की वापसी कराई. इशांत के अतिरिक्त जसप्रीत बुमराह ( Jasprit bumrah ) , मोहम्मद शमी  रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छी गेदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया. यार्कर के बेताज बादशाह बुमराह ने डैरेन ब्रावो का विकेट लिया.इस विकेट के साथ ही वो सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले हिंदुस्तान के पहले तेज गेंदबाज बन गए

11 वें टेस्ट में 50 विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी की

इससे पहले ये रिकार्ड हिंदुस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेस प्रसाद  मोहम्मद शमी के नाम था. संसार के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह अपने 11वें टेस्ट में हिंदुस्तान के सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वेंकटेस प्रसाद  मोहम्मद शमी ने 13 टेस्ट मैच खेलकर 50 विकेट लिए थे.

सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड अश्विन के नाम

आपकों बता दें कि सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है. उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में ये रिकार्ड अपने नाम किया था. इसके अतिरिक्त पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 10 मैचों में 50 विकेट लिए थे. वहीं नरेंद्र हिरवानी, हरभजन सिंह ने भी 11 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए थे.