इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ मतदान शुरू

लिए शुक्रवार (05 अक्टूबर) को वोट डाले जा रहे है प्रातः काल आठ से मतदान प्रारम्भ होगा, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा संवेदनशील माने जाने वाले इस चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है विद्यार्थी संघ चुनाव को लेकर करीब 44 बूथ बनाए गए हैं अध्यक्ष  उपाध्यक्ष पदों के प्रत्याशी के किस्मत का निर्णय आज ही हो जाएगा मतदान के दौरान कोई अनहोने न हो इसलिए विश्वविद्यालय परिसर  उसके आस-पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है

Image result for इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ मतदान शुरू

जानकारी के मुताबिक, इस बार छात्रसंघ चुनाव में पहली बार नोटा का विकल्प भी दिया गया है शुक्रवार (05 अक्टूबर)को मतदान के बाद मतगणना प्रारम्भ होगी  देर रात में ही इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे मतदान से लेकर मतगणना तक हर बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी मतदान के दौरान  मतगणना तक कैंपस के साथ ही छात्रावासों  संघटक कॉलेजों में बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया इसके लिए 9 एएसपी, 18 सीओ, 39 एसओ, 1 कंपनी आरएएफ, 2 कंपनी  एक प्लाटून पीएसी, एक दस्ता घुड़सवार पुलिस, 8 महिला एसआई, 69 महिला कांस्टेबल, 763 कांस्टेबल के साथ ही फायर टेंडर तैनात किए गए हैं इस बार मैदान में कुल 53 प्रत्याशी मैदान में हैं पिछले वर्ष 63 प्रत्याशी मैदान में थे इस बार कुल 19031 मतदाता हैं, जिनमें 13454 विद्यार्थी एवं 5577 छात्राएं शामिल हैं पिछली बार मतदाताओं की संख्या 19,987 थी