इन सितारों पर बिग बॉस कंटेस्टेंट डाएंड्रा सोर्स ने उठाए सवाल

यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश में शुरु हुए #MeToo अभियान में अब तक कई बड़े सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा नाम बॉलीवुड में देखने को मिले, जहां नाना पाटेकर से लेकर आलोक नाथ और साजिद खान तक पर महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए। फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर सेलेब्रिटीज जहां इन महिलाओं के साथ खड़े दिखे, वहीं कई दिग्गज सितारों ने अभी तक #MeToo पर चुप्पी साधी हुई है। इन सितारों पर बिग बॉस कंटेस्टेंट डाएंड्रा सोर्स ने सवाल उठाए हैं। डाएंड्रा ने पूछा है कि अमिताभ बच्चन और करण जौहर जैसे बड़े नाम क्यों चुप हैं।

Image result for अमिताभ और करण जौहर पर बरस पड़ी ये मॉडल

अमिताभ बच्चन पर बरसीं डाएंड्रा सोर्स

‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी और मॉडल डाएंड्रा सोर्स #MeToo पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी से खासा नाराज हैं। जूम टीवी के इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ बच्चन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अब तक इसपर चुप क्यों हैं। डाएंड्रा ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन ने ‘पिंक’ जैसी फिल्म की, जिसके प्रमोशन के लिए वो जगह-जगह गए। मैं उनसे बस एक सवाल करना चाहती हूं। मैं उनके बेटे-बहू को जानती हूं। उनकी एक पोती है, उनके परिवार में कई महिलाएं हैं। मैं जानना चाहती हूं कि ये चुप्पी क्यों?’ डाएंड्रा ने पूछा कि वो इसपर चुप क्यों हैं।

‘गर्ल पॉवर’ के लिए करण जौहर पर भी साधा निशाना

डाएंड्रा ने फिल्म इंडस्ट्री के जानें-माने डायरेक्टर करण जौहर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने गर्ल पॉवर की बात की, क्या उन्हें इसका मतलब भी पता है? डाएंड्रा सोर्स ने एक फेसबुक पोस्ट में सुहेल सेठ पर यौन उत्पीड़न पर आरोप लगाया था। डाएंड्रा सोर्स और एक्ट्रेस रेचल व्हाइट ने जैकी श्रॉफ को भी निशाने पर लिया। जैकी श्रॉफ से जब #MeToo के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे साथी कलाकार आज आपस में लड़ रहे हैं।’

डाएंड्रा ने जैकी श्रॉफ से पूछा ये सवाल

एक्टर ने आगे कहा था, ‘वे अपने दामन में लगे दागों पर लोगों के बीच सफाई दे रहे हैं और बाकी लोग इसमें मजा ले रहे हैं, लोगों का यही हाल है। पहले वो लोगों पर मजे लेते हैं फिर हमदर्दी जताते हैं।’ जैकी श्रॉफ पर निशाना साधते हुए डाएंड्रा ने कहा कि एक वक्त वो उनकी फैन हुआ करती थीं, लेकिन अब नहीं। डाएंड्रा ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि लोग अपनी गंदी लॉन्ड्री पब्लिक में धो रहे हैं। मैं पूछना चाहूंगी कि आपकी पत्नी की लॉन्ड्री कहां धुल रही थी? क्या वो पब्लिक नहीं था?’