इतना छोटा क्रिकेट मैच नहीं देखा होगा आपने

 क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है अगले पल या अगली गेंद पर क्या होगा, कोई नहीं बता सकता हालांकि, फिर भी दर्शक क्रिकेट मैच को देखने के लिए स्टेडियम तक सिर्फ इसलिए आते हैं, ताकि वह जमकर चौके-छक्के देख सके हैं  जब बात टी-20 मैच की हो दर्शकों का रोमांच  भी बढ़ जाता है, लेकिन हाल ही में दो टीमों के बीच संसार का सबसे छोटा क्रिकेट मैच हुआ यह मैच इतना छोटा था कि दोनों टीमें मिलकर सिर्फ 20 ही रन बना पाईं

Image result for इतना छोटा क्रिकेट मैच नहीं देखा होगा आपने

मैदान पर चौके-छक्के देखने के आदी दर्शकों को टी-20 में यदि इतना छोटा मैच देखने को मिले तो उनकी उम्मीदों को झटका लगता है  हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही टी-20 वर्ल्ड क्वालीफायर में मलेशिया  म्यांमार का मुकाबला था

मलेशिया ने केवल 10 गेंदों में जीत हासिल कर ली मलेशिया ने बारिश से खेल रुकने से पहले म्यांमार के 9 रनों पर 8 विकेट झटके जब खेल दोबारा प्रारम्भ हुआ तो मलेशिया को छह रनों का टारगेट मिला मलेशिया ने दो विकेट खोकर 10 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया हालांकि, इस पूरी तरह से इकतरफा मैच का दर्शकों ने आनंद उठाया

म्यांमार टीम के 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए मलेशिया के पवनदीप सिंह ने 4 ओवर में 1 रन देकर पांच विकेट चटकाए म्यांमार की ओर से 8 रन में काई भी बाउंड्री नहीं लगा  सारे रन सिंगल से बने

बता दें कि इस मैच में कुल 20 रन बने 10 विकेट गिरे 11.5 ओवर गेंदबाजी हुई बारिश के बाद मलेशिया को 8 ओवर में 6 रन का संशोधित लक्ष्य मिला मलेशिया की आरंभ भी बेकार रही  पहले ही ओवर में उसके ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए इसके बाद सुहान अलागाराथनम ने छक्का लगाकर मलेशिया को 1.4 ओवर्स में 8 विकेट से जीत दिला दी