इंडिगो के मालिकों के बीच टकराव, कंपनी के कामकाज पर की गई टिप्पणी

देश की प्रमुख लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो के मालिकों के बीच टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में कंपनी के तीन में से एक प्रमोटर राकेश गंगवाल द्वारा कंपनी के कामकाज पर की गई टिप्पणी के बाद अब राहुल भाटिया कैंप ने पलटवार किया है. भाटिया कैंप ने बोला है कि, ‘ पान की दुकान अच्छी चल रही है. कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत है.

राकेश गंगवाल ने लगाए थे यह आरोप

इससे पहले राकेश गंगवाल ने सेबी को लेटर लिखकर बोला था कि मौजूदा प्रबंधन को पान की दुकान से भी बेकार है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.प्रमोटर राकेश गंगवाल ने राहुल भाटिया पर गड़बड़ियों के आरोप लगाते हुए सेबी से शिकायत की थी, जिसके बाद सेबी ने इंडिगो के बोर्ड से जवाब मांगा था. एयरलाइन ने यह जानकारी रेग्युलेटरी फाइलिंग में दी थी.

19 जुलाई तक मांगा जवाब

इंडिगो में कथित विनियमतताओं की एक प्रवर्तक की शिकायत की जाँच के क्रम में मार्केट नियामक सेबी ने एयरलाइन की सूचीबद्ध मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन से 19 जुलाई तक विवरण देने को बोला है. इंटरग्लोब एविएशन ने मंगलवार को शेयर मार्केट को जानकारी दी कि उसके एक प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने उनके शिकायतों के निपटारे के लिए केंद्रीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल को गंगवाल की ओर से लेटर प्राप्त हुआ है.

सेबी कर रहा है जांच

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के दो प्रमुख प्रवर्तकों के बीच मतभेद की खबरें सामने आने के बाद सेबी इस मुद्दे की जाँच कर रहा है. उल्लेखनीय है कि तीसरे पक्ष से जुड़े कुछ लेनदेन को लेकर गंगवाल  राहुल भाटिया के बीच मतभेद की खबरें मिल रही हैं. कंपनी ने शेयर मार्केट को जानकारी दी है, ‘सेबी ने इसी बीच कंपनी को 19 जुलाई, 2019 तक उसके लेटर का जवाब देने को बोला है. कंपनी इसका अनुपालन करेगी.

विमानों के परिचालन पर नहीं पड़ेगा असर

इसपर इंडिगो के सीईओ ने कर्मचारियों से बोला था कि शीर्ष स्तर पर चल रहे टकराव का प्रभाव एयरलाइन के परिचालन पर नहीं पड़ेगा. इस टकराव का एयरलाइन के परिचालन से किसी तरह का कोई लेना-देना नहीं है. जल्द ही इसको कंपनी के प्रमोटर आपस में सुलझा लेंगे.