आलिया भट्ट बचपन में स्कूल में करती थी कोयले से पेंटिंग

आपने कई ब्लेक एंड वाइट महंगी पेंटिंग्स को देखा होगा इसे चारकोल आर्ट कहा जाता है। इस आर्ट फॉर्म का मुश्किल आर्ट माना जाता है क्योंकि इसमें पूरी कलाकारी कोयले से सफेद बेस पर करनी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी बॉलीवुड सुपर स्टार आलिया भट्ट बचपन में इस आर्ट को कर चुकी हैं। हाल ही में एक मुंबई में लगी एक हैंडराइटिंग एग्जिबिशन में आलिया ने अपनी बचपन की कलाकारी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन में अपनी स्कूल में कोयले से पेंटिंग्स बनाती थी।’

Image result for आलिया भट्ट
यह एक चित्रकला की विधा है जिसमें रंगों की जगह कोयले को इस्तेमाल किया जाता है, इन दिनों इंटरनेशनल लेवल पर इस आर्ट की कई प्रदर्शनियां लगाई जाती हैं। इस कला से बनी पेंटिंग्स की कीमत लाखों में होती है। चारकोल पेंटिंग को पेंटिंग की विधा में एक मुश्किल आर्ट माना जाता है।
‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट ने कहा कि यह फिल्म भारत में सिनेमा को अगले स्तर पर ले जाएगी। मुंबई में ‘ईस्ट ग्रीट्स वेस्ट – ए कन्वर्सेशन थ्रू कैलीग्राफी’ के प्रीव्यू में आलिया ने कहा, ‘फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ भारतीय सिनेमा को अगले स्तर पर ले जाएगी इसलिए मैं अगले साल के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
गौरतलब है कि हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ का बुल्गारिया में हुए शूटिंग शड्यूल पूरा हुआ है। इस फिल्म के कलाकार अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और निर्माता करण जौहर फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन आलिया ने इस बारे में एक बात कहकर दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। आलिया ने कहा, ‘आप सभी को बता दूं कि जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं उनमें से कोई भी तस्वीर फिल्म में नहीं है।’
‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया के अलावा रणबीर कपूर, दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन और ‘नागिन’ फेम मौनी राय भी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।