आम बजट बनाने के लिए नागरिकों से सरकार ने मांगा ये सब

आम बजट बनाने की प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा पिछले कई वर्षों से नागरिकों से सुझाव मांगा गया है  इस वर्ष भी वित्त मंत्रालय द्वारा बजट के लिए लोगों से आइडिया  सुझाव देने के लिए बोला गया है

बता दें कि आम बजट 5 जुलाई, 2019 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाना है

ख़ास बात यह है कि नागरिक इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का भाग बनने के लिए आमंत्रित हैं  वे अपने सुझाव वेबसाइट पर सीधे कॉमेंट बॉक्स या पीडीएफ डॉक्युमेंट के तौर पर भेज सकते हैं जबकि सुझाव भेजने की आखिरी तारीख 20 जून, 2019 तय हुई है

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने आइडिया  सलाह भी वैसे देते हुए नजर आ रहे हैं  शुभकामना संदेशों के साथ वित्त मंत्री को उनके ट्विटर हैंडल आने वाले बजट 2019, विनिवेश, नए इकनॉमिक सुधार जैसे मुद्दों पर आइडिया भेजे जा रहे हैं वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया  प्रिंट के जरिए सभी विचारों  सुझावों के लिए स्कॉलर्स  इकनॉमिस्ट को भी धन्यवाद दिया है हाल ही में वित्त मंत्री द्वारा ट्विटर हैंडल से लिखा है गया  बोला कि, ‘प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक  सोशल मीडिया पर स्कॉलर्स, इकनॉमिस्ट  सभी दूसरे उत्साही लोगों द्वारा साझा किए गए आइडिया/विचारों के लिए मैं उनका धन्यवाद करतीहूं