आम आदमी पार्टी- कच्ची कॉलोनियों को जल्द ही मिलेगा मालिकाना हक…

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने राजधानी की सभी कच्ची कॉलोनियों को जल्द ही मालिकाना हक देने का ऐलान किया है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करते हुए बोला कि सभी  कच्ची कॉलोनियों को मालिकाना हक मिलने के बाद इनमें रजिस्ट्री भी जल्द ओपन होगी. इस विषय में केन्द्र सरकार ने बुधवार को मंजूरी पर हामी भरी है. हालांकि, अभी कुछ सवाल हैं जिन्हें दूर कर लिया जाएगा.

उन्होंने बोला कि दिल्ली सरकार 6000 करोड़ से विकास कर रही है. जल्द ही रजिस्ट्री प्रारम्भ होगी तो रजिस्ट्री करने वाले विभाग को तैयारी करने के लिए बोल दिया गया है. दिल्ली में 1797 कच्ची कॉलोनियां हैं. 1 जनवरी 2015 तक बसी कॉलोनी को ही मंजूरी मिलेगी.