आज रिजर्व डे में होगा भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल, जानिए कैसे…

लीड्स के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर  के बीच मैच में न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही थी जब 47वें ओवर में ही बारिश ने जो खेल रोका जो उस दिन फिर प्रारम्भ न हो सका

अब मैच का खेल उसी गेंद से आगे आज यानि रिजर्व डे में खेला जाएगा

न्यूजीलैंड ने अब तक46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं  पारी की 23 गेेंदें फेंकी जानी बाकी हैं

न्यूजीलैंड 209/5 (46 ओवर)फि
बुमराह ने इस ओवर में 7 रन दिए   रॉस टेलर- 65 रन टॉम लाथम- 3 रन

न्यूजीलैंड 202/5 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में हार्दिक ने नीशम से चौका खाने के बाद उन्हें लॉन्ग ऑन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया नीशम 12 रन बनाकर आउट हुए चहल ने अपने 9वें ओवर में छह रन दिए उनकी एक एलबीडब्ल्यू की अपील भी खारिज हुई चहल ने 8 रन दिए हार्दिक के आखिरी ओवर में ग्रैंडहोम एक चौका लगाने में सफल हुए हार्दिक ने 9 रन दिए

चहल के आखिरी ओवर में रॉस टेलर ने एक छक्का  एक चौका लगाया  अपनी फिफ्टी पूरी की आखिरी गेंद पर ग्रैंडहोम ने भी चौका लगाया चहल के इस ओवर में 18 रन दिए 45वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर रास टेलर रीव्यू में बच गए इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 200 रन सारे हुए इसके बाद भुवी की ऑफ कटर स्लोअर बाउंसर पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम धोनी को कैच देकर पवेलियन लौट गए ग्रैंडहोम ने 16 रन बनाए रॉस टेलर- 60 रन   टॉम लाथम- 1 रन

न्यूजीलैंड 155/3 (31-40 ओवर)
चहल ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाते हुए न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया  विलिम्सन को कवर पर जडेजा को एक सरल कैच दिलाया विलियम्सन 67 रन बनाकर आउट हुए भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में चार रन दिए हार्दिक ने इस ओवर में 8 रन दिए हार्दिक ने 38 ओवर में 8 रन दिए

भुवनेश्वर कुमार ने 39वें ओवर में छह रन दिए रॉस टेलर की मुश्किलें जारी रहीं इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 150 रन सारे हुए बुमराह के 7वें ओवर में केवल चार रन आए रॉस टेलर- 38 रन जेम्स नीशम- 7 रन

न्यूजीलैंड 133/2 (31-35 ओवर)
विलियम्सन ने हार्दिक की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की प्रयास की, लेकिन वे भाग्यशाली रहे  विकेट के पीछे उन्हें चौका मिला हार्दिक के इस ओवर में 7 रन आए बुमराह के दूसरे स्पेल के पहले ओवर में धोनी ने रॉस टेलर का एक कठिन कैच छोड़ा इस ओवर में बुमराह ने एक रन दिया जडेजा ने अपने 9वें ओवर में एक रन दिया

ड्रिंक्स के बाद बुमराह ने केवल तीन रन दिए जडेजा के आखिरी ओवर में विलियम्सन ने पहले तीन रन, फिर एक चौका निकाला  उसके बाद वे स्टंपिंग में बच गए विलियम्सन आखिरी गेंद पर भी बीट हो गए केन विलियम्सन- 37 रन रॉस टेलर- 24 रन

न्यूजीलैंड 113/2 (26-30 ओवर)
25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की रन गति कुछ बढ़ी 26वें ओवर में चहल ने केवल दो रन दिए इसके बाद हार्दिक ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में चार सिंगल्स दिए 28वें ओवर में न्यूजीलैंड का बाउंड्रीज का सूखा समाप्त हुआ  विलियम्सन  टेलर ने चहल को एक-एक चौका लगाने में सफलता पाई इसके बाद न्यूजीलैंड के 100 रन सारे हुए पांड्या के ओवर से केवल छह रन आए

पारी के 30वें ओवर में विलियम्सन ने अपनी फिफ्टी पूरी की इसके बाद टेलर ने चहल को स्वीप कर चौका निकाला ओवर से केवल 8 रन आए केन विलियम्सन- 50 रन रॉस टेलर- 21 रन