आज भी सुस्त है दिल्ली मेट्रो की रफ्तार

राजधानी दिल्ली की जीवन लाइन मेट्रो की गति गुरुवार प्रातः काल से धीमी पड़ी हुई है मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस में तकनीकी खराबी के कारण द्वारका-नोएडा, द्वारका-वैशाली रूट प्रभावित हुई है हालांकि सेवा पूरी तरह से ठप्प नहीं हुई है, लेकिन आम दिनों के मुकाबले आज ट्रेन की गति धीमी है

सिग्नल प्रणाली में आई खराबी
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि द्वारका से करोल बाग सेक्शन के बीच बुधवार शाम को तीन बजे के बाद सिग्नल प्रणाली  स्वचालित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली में बार-बार दिक्कत आई जिसके कारण मेट्रो सेवा प्रभावित हुई सिग्नल प्रणाली के कार्य नहीं करने से ट्रेनों को मैनुअल प्रणाली से चलाया जा रहा है इससे ट्रेनों की गति धीमी हो रही है  कई ट्रेनों को बार-बार रोक-रोक कर चलाया जा रहा है

यात्रियों को हो रही परेशानी
बुधवार के बाद गुरुवार को भी मेट्रो ट्रेन सेवा के प्रभावित रहने के कारण यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रातः काल ऑफिस, कॉलेज जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है मेट्रो में यात्रा करने वाले एक शख्स ने बताया कि वह जनकपुरी स्टेशन से नोएडा सेक्टर 15 के लिए प्रातः काल 8.30 बजे बैठा था, लेकिन 9.30 बजे तक भी मेट्रो करोल बाग से आगे नहीं पहुंच पाई है

बुधवार को भी रूकी थी रफ्तार
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को भी राजधानी दिल्ली प्रभावित हुई थी ब्लू लाइन पर दोपहर 12 बजे के आसपास ट्रेनों की गति में आकस्मित कमी होनी प्रारम्भ हो गई थीआरंभ में करोल बाग से द्वारका रूट पर यात्रियों को सबसे ज्यादा कठिनाई हुई थी दोपहर दो बजे के बाद ब्ल्यू लाइन के पूरे कॉरिडोर पर ट्रेनों का रुकना प्रारम्भ हो गया था जिससे पूरा नोएडा-द्वारका, वैशाली-द्वारका रूट प्रभावित हुआ था