आज फिर होगा इन दोनों टीमो में सेमीफाइनल का मुकाबला, जानिए कैसे…

खराब माैसम के चलते हिंदुस्तान और  न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दुनिया कप का पहला सेमीफाइनल रिजर्व डे में चला गया
Image result for हिंदुस्तान और  न्यूजीलैंड
मंगलवार को न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 211 रन बना लिए थे भुवनेश्वर कुमार अपने ओवर की दूसरी गेंद करवाने ही जा रहे थे कि बारिश ने खेल रोक दिया इसके बाद बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, जिस वजह से मुकाबला रिजर्व डे में चला गया बुधवार को यह मुकाबला उसी से आगे प्रारम्भ होगा

रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना

भुवी अपना अधूरा ओवर पूरा करवाएंगे  टेलर (67 रन)  लाथम (3 रन) पारी को आगे बढ़ाएंगे   अगर मौसम ठीक रहा है तो मुकाबला 50 – 50 ओवर का होगा  दोनों टीमों के बीच बराबर की मुक़ाबला देखने को मिलेगी, लेकिन जहां हल्का सा भी मौसम का मिजाज बदला, वहीं टीमों का गणित फेल हो जाएगा हालांकि रिजर्व डे पर भी  भारी बारिश की आसार है अगर आज बा‌रिश ने खलल डाला तो डकवर्थ लुइस के अनुसार लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे

अगर भारतीय टीम आज बल्‍लेबाजी नहीं कर पाई तो मुकाबला रद्द हो जाएगा  ग्रुप स्टेज पर टीम के प्रदर्शन के आधार पर फाइनलिस्ट टीम तय होगी  मैनचेस्टर में बुधवार की प्रातः काल दस फीसदी ही बारिश की आसार है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यह आसार 35 से 40 फीसदी तक बढ़ जाएगी
अगर बारिश मुकाबले में बाधा डालती है तो मुकाबले का नतीजा तभी निकल सकता है, जब बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करें कीवी पारी के 3.5 ओवर अभी हुए हैं, अगर मौसम के कारण उनके यह ओवर पूरी नहीं हो पाते हैं तो हिंदुस्तान को कम से कम 20 ओवर खेलना है  फिर उसके सामने 148 रनों का लक्ष्य हो जाएगा
वहीं अगर 25 ओवर का मैच होता है तो विराट कोहली की टीम को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे 30 ओवर के मैच में हिंदुस्तान के सामने 192 रन, 35 ओवर में 209 रन, 40 ओवर में 223 रन  46 ओवर में 237 रन बनाने होंगे