आंगनवाड़ी में जॉब के लिए झूठे एडवरटाईजमेंट पर कड़ा एक्शन

केंद्रीय ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  सहायक की जॉब के संदर्भ में ‘झूठा विज्ञापन’ चलाने वाले गैर सरकारी संगठन  यूट्यूब चैनल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेशदिया है

Related image

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इंटरनेट पर बाल विकास एजुकेशन संगठन की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू सीडीईओ डॉट इन’  ‘न्यू वर्ल्ड टेक’ यूट्यूब चैनल द्वारा एक झूठा एडवरटाईजमेंट चलाया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण प्रोग्राम को करने पर सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा हेल्पर्स की जॉब दिलाने की गारंटी दी गई है ’’

से ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए 300 रुपए एप्लीकेशन फीस मांगी जा रही है यह झूठा एडवरटाईजमेंट है द्वारा यह चेतावनी जारी की जा रही है कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम को करने से किसी तरह की जॉब नहीं दी जाती है ’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पुलिस से इस वेबसाइट/पोर्टल को चलाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कर जांच करने के लिए बोला गया है इससे लोगों को इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा ’