अस्पताल से निकलते ही बिगड़ी गर्भवती महिला की तबियत, इस जगह दिया बच्चे को जन्म  

उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्वास्‍थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मुद्दा सामने आया है यहां पर एक गर्भवती महिला को इस कारण से जिला अस्पताल से निकाल दिया गया क्योंकि उसकी डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए होनी थी बाद में महिला के परिजन उसे जब दूसरे अस्पताल ले जाने लगे तो उसकी हालत बिगड़ गई इस दौरान वे उसे लेकर शहर में स्थित बागला पुलिस चौकी गए, जहां परिसर में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया

अलीगढ़ या आगरा ले जाओ 
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला रामीन को जिला अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती करवाया गया था करीब 18 घंटे से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी जब रामीन को प्रसव नहीं हुआ तो अस्पताल में उपस्थित महिला ‌चिकित्सक ने बोला कि ऑपरेशन के जरिए ही प्रसव किया जा सकता है ऐसे में महिला डॉक्टर ने रामीन को यह कहते हुए अस्पताल से जबरन छुट्टी दे दी कि अलीगढ़ या आगरा ले जाओ वहीं पर ऑपरेशन होने कि सम्भावना है

अस्पताल से निकलते ही बिगड़ी तबियत 

इसके बाद परिजन रामीन को लेकर अस्पताल से बाहर आ गए  उसे रिक्‍शे में बिठाकर अन्य अस्पताल की तरफ रवाना हुए लेकिन बीच में ही रामीन की तबियत बिगड़ गई इस पर परिजन उसे लेकर बागला पुलिस चौकी चले गए

राह चलती स्त्रियों ने की मदद
पीड़िता की चीखें सुन राह पर जा रही महिलाएं मदद के लिए आगे आईं सभी ने घेरा बना कर रिक्‍शे पर ही उसकी डिलीवरी करवाई बाद में परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही की शिकायत जिलाधिकारी से की प्रसव की जानकारी मिलते ही सीएमओ मौके पर पहुंचे  महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया