अश्विन ने अब तक 13 मैच खेलते हुए 25.13 के औसत से किए 15 शिकार

किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान आर अश्विन ने आईपीएल 12 में बेशक अब तक 13 मैच खेलते हुए 25.13 के औसत से 15 शिकार किए हों, लेकिन उनसे हर बल्‍लेबाज़ खौफज़दा हैअश्विन ने जब से राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग किया है, तब से उनकी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज बहुत ज्यादा सतर्क नजर आते हैं ऐसा ही नजारा शनिवार को दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्‍ली कैपिटल्‍स  पंजाब के मैच में देखने को मिला

कब हुआ ऐसा
आईपीएल सीजन -12 का 37वां मैच पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया पंजाब की तरफ से 13वें ओवर में गेंदबाजी करने कप्‍तान अश्विन आए उन्होंने दिल्‍ली के स्‍टार बल्‍लेबाज़ शिखर धवन को मांकडिंग करने की चेतावनी का संकेत किया हालांकि नॉन स्‍ट्राइकर बल्‍लेबाज़ी एंड पर उपस्थित धवन क्रीज के पास ही थे, लिहाजा उन्‍होंने जल्‍द बल्‍ला रख दिया इसके बाद उन्होंने बैठकर पैर की मूवमेंट दिखाई

धवन ने दिया ये रिएक्शन
अश्‍विन अगली गेंद फेंकने के लिए रन-अप पर लौट गए फिर जो हुआ वो हर किसी के लिए गुदगुदाने वाला पल बन गया जब अश्विन ने अपने तीसरे  पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद डाली तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर उपस्थित शिखर धवन डांस करने लगे यह वाक्या स्क्रीन पर लोगों ने रिप्ले में देखा तो हंसी नहीं रोक पाए  ऐसा ही कुछ हाल शिखर धवन का थावहीं, धवन के जवाब का दिल्‍ली के दर्शकों ने शोर मचाकर समर्थन किया

यूं प्रारम्भ हुआ बवाल

मौजूदा सीजन में 25 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में राजस्थान रॉयल्स  किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत हुई  थी इस दौरान एक दंग कर देने वाली घटना देखने को मिली पंजाब के कैप्टन  स्‍टार स्पिनर आर अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट कर मांकडिंग टकराव को हवा दे दी उन्होंने आउट करने से पहले बटलर को चेतावनी भी नहीं दी, जिस कारण आईपीएल में मांकडिंग  अश्विन को लेकर बवाल मच गया

ऐसा था सबका रिएक्शन 
इस दौरान ना सिर्फ भारतीय बल्कि दुनियाभर के दिग्‍गज क्रिकेटरों ने इसको लेकर नाराजगी व्‍यक्‍त की जबकि क्रिकेट नियम बनाने वाली मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अश्विन की इस हरकत को खेल भावना के विरूद्ध बताया था हालांकि इस दौरान अश्‍विन ने हर बार खुद को ठीक बताया  उन्‍हें कई खिलाड़ि‍यों का समर्थन भी मिला