अरुण जेटली ने विपक्ष को झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए राहुल पर साधा निशाना

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष को झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए आड़े हाथ लिया है। उन्होंने राफेल सौदा, भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी और विजय माल्या और देश की अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर झूठ बोलने की वजह से विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। उन्होंने शनिवार को ब्लॉग लिखकर कहा कि झूठ का प्रचार कभी काम नहीं करता है।

जेटली ने ब्लॉग में लिखा, ‘राफेल, बालाकोट, जज लोया की मौत, बैंक कर्जमाफी, जेएनयू मामले, ईवीएम, जीएसटी, नोटबंदी, नीरव मोदी से लेकर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा या अर्थव्यवस्था को लेकर फर्जी मुद्दे उठाए गए। हर बार विपक्ष के फर्जी और नकली मुद्दे धराशायी हो गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी पार्टियां सत्यमेव जयते को भूलकर झूठे मुद्दे उठाने के अवसर की तलाश करती हैं। सच्चाई की जीत होती है और झूठ औंधे मुंह गिरता है।’

उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का अतिआत्मविश्वास मतदाताओं को कम आंक रहा है, 2019 के लोकसभा चुनाव में समझदारी बेकार नहीं जाएगी।’ जेटली ने कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण से फर्जी मुद्दों को निकाल दिया जाए तो कुछ नहीं बचेगा। वित्तमंत्री ने कहा, ‘विपक्षी पार्टियां दयनीय स्थिति में हैं। उसे सरकार के खिलाफ नकली मुद्दे बनाने पड़ रहे हैं क्योंकि असली का अस्तित्व ही नहीं है। विपक्ष मतदाताओं की बुद्धि को कम आंकता है।’

जेटली ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मतदाता भारत की विपक्षी पार्टियों को जवाब देंगे और उन्हें उनका स्थान दिखाएंगे।’ उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का नतीजा है कि विपक्ष के पास उनके खिलाफ कोई असली मुद्दा नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘सरकार सत्ता-समर्थक प्रदर्शन पर चुनाव लड़ रही है। यह ऐसी सरकार है जिसके साथ मतदाता खड़े हैं। विपक्ष इससे डर गया है। वह केवल एक ही काम में जुटे हैं- एक आदमी को हटाओ। असली मुद्दों की कमी के कारण पूरा विपक्ष झूठी बातें फैला रहा है।’