अमेरिका व ईरान के तनाव के बीच में सऊदी अरब को हुआ भारी नुकसान, जानिए ऐसे

अमेरिका  ईरान में गहरा रहे तनाव के बीच सऊदी अरब को भारी नुकसान पहुंचा है बताया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के अपतटीय इलाके फुजैरा में सऊदी अरब के दो ऑयल के टैंकरों पर हमला किया गया है

स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के लिए कौन जिम्मेदार है सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फलीह ने बताया है कि उनके दो ऑयल के टैंकरों को बहुत नुकसान पहुंचा है

फलीह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों सऊदी ऑयल जहाज पर हमला उस समय हुआ जब दोनों जहाज अरब सागर को पार कर रहे थे वहीं, हमले के पीछे अमेरिका का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि ईरान से गहराते तनाव के बीच अमेरिका ने यह चेतावनी दी थी कि वो ईरान क्षेत्र में समुद्री यातायात पर हमला कर सकता है इसी चेतावनी की पृष्ठभूमि में पोतों पर हमले की सूचना मिली है हालांकि, ईरान ने इस हमले की जाँच कराने की मांग उठाई है

आपको बता दें कि अमेरिका  ईरान के बीच तनाव गहराने के बाद कथित खतरे का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने फारस की खाड़ी में एक युद्धपोत, बी-2 बमवर्षक विमान, पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है, जो ऑर्लिंगटन खाड़ी में अब्राहम लिंकन स्ट्राइक समूह से जुड़े हैं