अदिति का हैदराबाद की रॉयल फैमली से है नाता, फिर भी कर रही ये काम

लड़की को लगता है कि काश वह किसी राज्य की राजकुमारी होती तो शायद जिंदगी में कुछ करने की आवश्यकता न पड़ती, लेकिन बॉलीवुड में एक हसीना ऐसी भी है जो रॉयल फैमली की वारिस होने के बाद भी अपनी मेहनत  लगन पर विश्वास करती हैं जिस फिल्म में भी अब तक अदिति ने कार्य किया उसमें ही उनकी जमकर तारीफ हुईबॉलीवुड में ‘दिल्ली 6’ से कदम रखने वाली यह अदाकार अपनी गायकी के लिए भी कई बार तारीफें हासिल कर चुकी हैं आज अदिति अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं आइए जानते हैं कुछ खास बातें

Image result for अदिति ने तमिल फिल्म 'श्रंगारम्' से अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत

अब तक पाए कितने अवॉड्स 
अदिति ने वैसे तो तमिल फिल्म ‘श्रंगारम्’ से अपना एक्टिंग का करियर शुरु किया था, फिर सोनम कपूर  अभिषेक बच्चन के साथ ‘दिल्ली 6’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन अदिति को पहचान मिली उनकी इसके बाद उन्हें कई एवॉड्स मिले लेकिन हाल ही में मिला दादा साहब फाल्के एवॉर्ड एक बार फिर अदिति को सुर्खियों में ले आया

उन्हें यह एवॉर्ड फिल्म ‘भूमि’ में उनके एक्टिंग के लिए दिया गया वहीं वर्ष की आरंभ में ही पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुन्निसा के भूमिका के लिए भी उन्होंने बहुत ज्यादा तारीफें पाई थी कहना गलत नहीं होगा कि अदिति अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं

हैदराबाद की रॉयल फैमली से है नाता 
अदिति कभी भी यह नहीं जतातीं कि वह किसी रॉयल फैमली की वारिस हैं’ के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की भतीजी हैं वहीं अदिति की मां विद्या राव भी राव रॉयल परिवार की सदस्य हैं इस तरह बोला जाए तो अदिति दो शाही खानदानों की वंशज हैं

मणिरत्नम के साथ दोबारा आएंगी नजर 
संजय लीला भंसाली की तारीफ हासिल कर रहीं एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी को मणिरत्नम की अगली फिल्म के लिए साइन किया गया है यह पहली बार नहीं है जब अदिती मणिरत्नम के साथ कार्य कर रही हैं वह इससे पहले पिछले वर्ष उनकी फिल्म ‘काटरू वेलियीदाई’ में नजर आईं थीं मणिरत्नम की फिल्म में कार्य करने के बारे में बात करते हुए अदिती ने बोला था कि वह 2018 की इससे अच्छी आरंभ की उम्मीद नहीं कर सकती थीं