अखिलेश-डिंपल यादव के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी के बाद मामला गरमा गया है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सदर विधायक समेत आठ सपा नेताओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। फेसबुक पर विवादित पोस्ट को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।Image result for अखिलेश-डिंपल यादव के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी

सदर कोतवाल एके सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं सदर विधायक ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रकाश सिंह, हया मंसूरी और सुनील पी. यादव की आईडी से सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई है। इन्हीं तीन आईडी से भड़काऊ पोस्ट भी डाली गई हैं।

48 घंटों में हो कार्रवाई

वहीं फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि अखिलेश और डिंपल का अपमान सहन नहीं करेंगे, अगर 48 घंटों के अंदर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे।