हरियाणा के पूर्व CM चौधरी बंसीलाल की संपत्ति को लेकर चल रहा मामला सुलझा

हरियाणा के पूर्व CM चौधरी बंसीलाल की संपत्ति को लेकर चल रहे पारिवारिक टकराव में करीब 12 वर्ष बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन आशुतोष की न्यायालय ने अहम् निर्णय सुना दिया है न्यायालय ने बंसीलाल की पौत्री श्रुति चौधरी की वसीयतनामे को नकारते हुए संपत्ति को उनके नाम से बनाए गए चौ बंसीलाल मेमोरियल ट्रस्ट को सौंपने का निर्णयसुनाया है न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध श्रुति चौधरी ने सेशन न्यायालय में अपील करने की बात कही हैImage result for shruti chaudhary

सुनवाई के दौरान न्यायालय खचाखच भरी रही  बाहर दोनों पक्षों के सैकड़ों समर्थक निर्णय का इंतजार कर रहे थे बताते चलें कि पूर्व CM की संपत्ति को लेकर उनके बड़े बेटे बीसीसीआइ के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह महेंद्रा और पौत्री पूर्व सांसद श्रुति चौधरी वसीयतनामे को लेकर साल 2006 से आमने-सामने हैं 31 मार्च 2005 को बंसीलाल के पुत्र सुरेंद्र सिंह का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था, इसके एक वर्ष बाद ही 28 मार्च 2006 को बंसीलाल का भी निधन हो जाने के बाद परिवार में संपत्ति को लेकर टकराव प्रारम्भ हो गया

पूर्व CM की कोठी खाली करने को लेकर भी सुरेंद्र की पत्नी किरण चौधरी और रणवीर सिंह महेंद्रा के बीच लंबा टकराव चला था जिसके बाद 24 अगस्त 2006 को श्रुति ने भिवाणी न्यायालय में अपील दायर कर अपने दादा बंसीलाल की संपत्ति पर अपना अधिकार जताया था, 12 वर्ष लम्बे चले इस मामले की सुनवाई के बाद शनिवार को न्यायालय ने श्रुति की अपील को ख़ारिज करते हुए संपत्ति पर उनके दावे को भी ख़त्म कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *