बीती रात यहां 61वां ग्रैमी अवॉर्ड का शानदार आयोजन हुआ। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले बता दें कि अवॉर्ड शो में कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए। लेकिन इन सभी स्टार्स के बीच चर्चित मॉडल और रियलिटी स्टार काइली जेनर काफी चर्चा में रही।
ग्रैमी अवॉर्ड में काइली जेनर अपने ब्वॉयफ्रेंड और रैपर ट्रेविस स्कॉट के साथ पहुंची थी। यहं दोनों ने पहले रेड कार्पेट पर शिरकत की और फिर मीडिया के कैमरे को पोज देते हुए दोनों ने एक दूसरे को किस किया। काइली और स्कॉट की किसिंग वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि काइली जेनर किम कर्दाशियां की छोटी बहन है, जो एक बच्ची की मां भी हैं। 10 अगस्त 1997 को जन्मी काइली जेनर दुनिया की चर्चित हस्तियों में से एक हैं। इसके अलावा वह अपनी बहन के साथ कॉस्मेटिक कंपनी भी चलाती हैं।