सुषमा स्वराज अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा के तहत पहुंची है कतर

हिंदुस्तान के दुनियाँ के अन्य राष्ट्रों से संबंध बेहतर करने के केंद्र गवर्नमेंट के प्रयासों के तहत आज राष्ट्र की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा के तहत कतर पहुंची है उनकी इस यात्रा से दोनों देशो के संबंध बेहतर होने के साथ ही भविष्य में दोनों राष्ट्रों के बीच कई व्यापर संधियों के संबंध खुलने की भी उम्मीद है

Image result for दो दिवसीय विदेश यात्रा के तहत कतर पहुंची सुषमा स्वराज

दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस वक्त क़तर समेत कुछ अन्य खाड़ी देशो की अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा पर निकली हुई है इस यात्रा की आरंभ उन्होंने आज क़तर से की है इस बात की जानकारी हाल ही में इंडियन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के दी है अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज क़तर में जल्द ही कतर के विदेश मंत्री  उप पीएम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से चर्चा करेंगी इस चर्चा में दोनों देशो के बीच व्यापारिक संधियों के मौका खोजने परजोर होगा

उल्लेखनीय है कि यह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली क़तर यात्रा है उनकी इस यात्रा से केंद्र गवर्नमेंट समेत पुरे राष्ट्र को हिंदुस्तान  क़तर के बीच के संबंध बेहतर  मजबूत होने की उम्मीद है अपनी इस यात्रा के अगले पड़ाव में वे कुवैत जायेगी