सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर बीजेपी ने जारी किया वीडियो

भारतीय सेना द्वारा पाक स्थित आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दो वर्ष पूरे हो गए हैं. गवर्नमेंट इसे ‘पराक्रम पर्व’ के रूप में मना रही है. देशभर में प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं  इंडियन जवानों के पराक्रम के बारे में बताया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वास्तविक फोटोज़  फुटेज होने का दावा किया गया है.
Related image

साथ ही इस वीडियो में पीएम मोदी का वो बयान भी जोड़ा गया है, जिसमें वो आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई की बात कहते नजर आ रहे हैं. बीजेपी द्वारा ट्वीट किए गए 1.22 मिनट के इस वीडियो के साथ एक संदेश भी लिखा गया है कि हम सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले हमारे बहादुर सैनिकों की वीरगाथा को सलाम करते हैं.

बीजेपी द्वारा जारी किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के इस वीडियो में पीएम मोदी पाक को चेतावनी देते हुए कहते हैं, ‘जब कोई आतंकवाद निर्यात करने का उद्योग बनाकर बैठा हो, युद्ध लड़ने की ताकत नहीं है, पीठ पर वार करने के कोशिश करते हों, तो ये मोदी हैउसी भाषा में जवाब देना जानता है.

पीएम मोदी ने आगे बोला है, ‘मुझे अपनी सेना पर गर्व है, अपने जवानों पर गर्व है. जो योजना बनी थी, उसको शत-प्रतिशत, रत्ती भर भी गलती किए बिना उन्होंने उसको अंजाम दिया सूर्योदय होने से पहले वापस लौट कर आ गए. आतंकवाद का निर्यात करने वालों को पता होना चाहिए कि अब भारत बदल चुका है. जब भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है, तब संसार को हिंदुस्तान की ताकत का अनुभव होता है कि हिंदुस्तान संयम रखता है, लेकिन आवश्यकता पड़े तो हिंदुस्तान अपने सामर्थ्य का परिचय भी कराता है.

बता दें कि उरी में सेना के कैंप पर आतंकवादी हमले के जवाब में इंडियन सेना ने 28 सितंबर की आधी रात को पाक में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था  प्रातः काल होने से पहले ही अपनी सीमा में दाखिल हो गए थे. इस दौरान सेना ने 29 आतंकवादियों को मार गिराया था  उनके लॉन्च पैड्स  ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. यह पूरी कार्रवाई सेना ने इतनी सफाई से की थी कि पाकिस्तानी सेना भौंचक्की रह गई थी.