सभी फिल्मों के लिए यमराज बनकर आई ‘गली बॉय’

तमिलरॉकर्स नाम की वेब साइट पिछले कई दिनों से सभी फिल्मों के लिए यमराज बनकर आई है अब तक इस वेब साइट ने कई फिल्मों को लीक किया है  अब इसके निशाने पर फिल्म गली बॉय भी आ गई है जी हाँ तामिलरॉकेर्स ने गली बॉय को रिलीज़ के एक दिन बाद ही औनलाइन लीक कर दिया है इस फिल्म में रणवीर सिंह  आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं

अब फिल्म गली बॉय को औनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें फिल्म गली बॉय वर्ष 2019 की अब तक की सबसे ज्यादा बहुचर्चित फिल्मों में से एक है रिलीज के साथ ही फिल्म को बहुत ही ज्यादा प्रशंसा मिल रही है लेकिन तमिलरॉकर्स ने फिल्म के रिलीज के एक ही दिन बाद इसे लीक कर फिल्म मेकर्स के लिए कठिनाईखड़ी कर दी है फिल्म लीक होने के चलते अब इसकी कमाई पर भी बुरा प्रभाव हो सकता है

आपको बता दें तमिल रॉकर्स वेब साईट को कई बार बैन किया जा चुका है लेकिन हर बार वो कोई नए सर्वर से फिल्म लीक कर बच निकलते हैं ये वेब साइट सभी फिल्म मैक्स के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं अब तक तमिलरॉकर्स ने गली बॉय, 2.0 , पेटा, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, मणिकर्णिका, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसी कई फिल्में लीक की हैं