सबसे सस्ता सोना बेच रहा SBI

फेस्टिव सीजन चांदी  सोने की डिमांड आमतौर पर बढ़ जाती है खासतौर पर दीपावली पर सोने की ज्यादा बिक्री होती है, इस समय हर वर्ष रेट भी आम दिनों के मुकाबले बढ़ जाते हैं सोने की डिमांड बढ़ने पर गवर्नमेंट ने सस्ता सोना बिक्री करने की एक स्कीम पेश की है गवर्नमेंट की इस स्कीम को ग्राहकों तक SBI के जरिये पहुंचाया जा रहा हैगवर्नमेंट के साथ एसबीआई की तरफ से पेश की जाने वाली इस स्कीम में आप भी सस्ता सोना खरीद सकते हैं

Image result for सबसे सस्ता सोना बेच रहा SBI

खरीदने पर मिलेगा फायदा
गवर्नमेंट की इस स्कीम के तहत खास तरह के बॉन्ड जारी किए जाएंगे इसमें पैसा लगाने पर निवेशकों को 2.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा इस स्कीम में पैसा लगाने का लाभयह है कि निवेशकों को कैपिटल गेन कर से छूट मिलेगी हालांकि, निवेश से होने वाली आय पर इनकम कर एक्ट के तहत कर लगेगा

ये है पूरी स्कीम
एसबीआई ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये बताया है कि निवेशकों के पास गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का बड़ा मौका है निवेशक 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच बॉन्ड को सब्सक्राइब कर सकते हैं

बॉन्ड की कीमत
भारतीय बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन द्वारा तय किए 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के 3 दिन के औसत मूल्य के बराबर होगा हालांकि, औनलाइन बॉन्ड सब्सक्राइब करने डिजिटल मोड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को प्रतिग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा

कब निकाल पाएंगे पैसा
इन बॉन्ड्स को बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट कार्यालय के अतिरिक्त स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से भी खरीद सकते हैं ये बॉन्ड्स 8 वर्ष के बाद मैच्योर होंगे मतलब साफ है कि 8 वर्ष के बाद इन्हें बेचकर पैसा निकाला जा सकता है हालांकि, निवेशक पांचवे, छठवें या सातवें वर्ष भी बॉन्ड को बेच सकते हैं

कैसे खरीदें
बॉन्ड खरीदने के लिए आप डीडी, चेक या फिर औनलाइन भुगतान कर सकते हैं कैश पेमेंट की भी सुविधा है हालांकि, कैश में अधिकतम 20 हजार रुपये की मूल्य के ही बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं राष्ट्र का कोई भी इंडिविजुअल, हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटीज  चैरिटेबल संस्थाएं इस बॉन्ड को खरीद सकती हैं निवेशक कम से कम एक ग्राम या उसके गुणक यानी 1 ग्राम, 2 ग्राम के रूप में बॉन्ड खरीद सकते हैं

इंडिविजुअल 500 ग्राम  हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली एक वर्ष के दौरान अधिकतम 4 किलो सोने की मूल्य के बराबर तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं हालांकि, संस्थाओं, ट्रस्ट को 20 किलोग्राम तक की मूल्य का बॉन्ड खरीदने की छूट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *