
NIA ने बरामद की ये चीजें
एनआईए को अजहरुद्दीन के पास से 14 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, 10 पेन ड्राइव, 3 लैपटॉप, 6 मेमोरी कार्ड, 4 हार्ड डिस्क ड्राइव, 13 सीडी/डीवीडी व 300 एयर गन मिले हैं। इसके अतिरिक्त कई दस्तावेज भी मिले हैं। एनआईए मोहम्मद अजहरुद्दीन से पूछताछ कर रही है।
धमाकों के दिन हाशिम से कर रहा था चैटिंग
दरअसल, एजेंसी को समाचार मिली थी कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को हुए बम धमाकों के मास्टरमांइड जहरान हाशिम का दोस्त कोयंबटूर मोहम्मद अजहरुद्दीन में कहीं रहता है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका में बम धमाकों के वक्त अजहरुद्दीन फेसबुक के जरिए हाशिम के सम्पर्क में था। दोनों के बीच अक्सर वार्ता होती थी। इसी आईएस मॉड्यूल की तलाश में एनआईए ने छापा मारा।
श्रीलंका में हुए धमाकों केरल मॉड्यूल का नाम भी सामने आया है। आईएस केरल मॉड्यूल में 21 युवा शामिल हैं, जो जून 2016 में वैश्विक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लड़ने अफगानिस्तान गए थे। इससे पहले वर्ष में ये लोग कुरआन पर एक कोर्स अटेंड करने गए थे। इसमें एक अश्फाक मजीद भी शामिल था, जिसके पिता मुंबई में एक मोटेल चलाते हैं।
श्रीलंका ने हाशिम को माना मुख्य आरोपी
श्रीलंकाई सरकार ने हाशिम को हमले के मुख्य आरोपी के रूप में बताया है। उसपर आईएस से जुड़े इस्लामिक समूह नेशनल तौहिद जमात (एनटीजे) की प्रतिनिधित्व करने का आरोप लगाया है। श्रीलंकाई खुफिया अधिकारियों व पीएम रानिल विक्रमसिंघे का मानना है कि हाशिम संभवत: हमले का मास्टरमाइंड होने कि सम्भावना है। इसी से जुड़े मामलों की छानबीन में एनआईए दक्षिण के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। इससे पहले केरल में भी छापेमारी की गई थी। आरोप है कि वहां भी आईएस से जुड़े कुछ संदिग्ध लोग भी हो सकते हैं।