शाह के बाद अब पीएम मोदी आएंगे राजस्थान

भाजपा सुप्रीमो से पहले प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर दौरे कर सियासी फीडबैक लेने का कार्य पूरा कर लिया है अब इसी फीडबैक के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश में दौरे करेंगे  जिन क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ निर्बल है, उनमें मजबूती देने का कार्य करेंगे 6 अक्टूबर को अजमेर से इसकी आरंभ होगी  Image result for शाह के बाद अब पीएम मोदी आएंगे राजस्थान

हालांकि, CM वसुंधरा राजे की चुनावी यात्रा के समापन के मौके पर पीएम अजमेर आ रहे हैं लेकिन इस सभा के बाद हर संभाग मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं होंगी जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जा सके प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान में प्रस्तावित दौरे के प्रोग्राम बना लिए गए हैं जिस पर पीएमओ से अंतिम मुहर लगना बाकी है

प्रस्तावित चुनावी सभा के कार्यक्रमों में बांसवाड़ा, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर या करौली, अलवर  सीकर में पीएम की सभाएं प्रस्तावित हैं हर एक सभा में उस जिले के आसपास के चार से पांच जिलों को कवर किया जाएगा

मोदी का प्रस्तावित चुनावी सभा कार्यक्रम
प्रदेश भाजपा  चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से  उसमें बांसवाड़ा में चुनावी सभा का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़  राजसमंद जिले के कार्यकर्ताओं को कवर किया जाएगा इसी तरह कोटा में भी पीएम की चुनावी सभा का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा  झालावाड़ जिलों को शामिल किया गया है जोधपुर में भी पीएम की चुनावी सभा रखना तय हुआ है जिसमें पाली, जालौर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर  जैसलमेर जिले के कार्यकर्ताओं को कवर किया जाएगा

बीकानेर में प्रस्तावित पीएम की सभा में नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़  चूरू जिले को कवर किया जाएगा भरतपुर  करौली में से किसी एक जगह में पीएम की सभा रखी जाएगी जिसमें भरतपुर धौलपुर, दोसा  टोंक जिले के कार्यकर्ताओं को कवर किया जाएगा इसी तरह अलवर  सीकर में से एक जगह पर पीएम की सभा कराई जाएगी, जिसमें सीकर, जयपुर, अलवर  झुंझुनू जिले को कवर किया जाएगा