शारदीय नवरात्रि में अष्टमी में इस तिथि और मुहूर्त को करे माँ की पूजा

 आज हम आपको अष्टमी की तिथि के बारे में अहम जानकारी देने वाले है,जैसा की हम सभी जानते है है की इस समय नवरात्रि चल रही है और माँ की कृपा इस समय बरस रही है आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल में कुल चार नवरात्रि पड़ती है इनमे दो गुप्त और एक चैत्र और दूसरी अश्विन माह वाली होती है,नवरात्रि में माँ का व्रत रख कर अष्टमी और नवमी को कन्या भोज करके व्रत ख़त्म किया जाता है,हमारे शास्त्रों में मान्यता है की छोटी छोटी कन्या माता का स्वरूप होती है !
Image result for शारदीय नवरात्रि में अष्टमी में इस तिथि और मुहूर्त को करे माँ की पूजा
हम सभी जानते है की नवरात्री में माँ दुर्गा के नव रूपों की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है,इनकी नौ दिनों तक साधना की जाती है जिससे माँ आपकी हर मनोकामना पूरी करती है ,नवरात्रि के दौरान साधक को ब्रम्हचर्य का पालन करना चाहिए इससे सभी दुखो का नाश होता है और शुभ की प्राप्ति होती है ,इस बार नवरात्रि में कुछ खास योग बन रहे है जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है !

जैसा की हम सभी जानते है की नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का बहुत ही महत्व होता है कहा जाता है की इस दिन नवरात्रि रहने वाले लोग माँ की पूजा करके कन्या का भोज कराते है ऐसे में आपको अष्टमी की पूर्ण जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो आपको बता दे की इस साल अष्टमी बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 को मनाई जाएगी और इसी दिन कन्या भोज कराया जायेगा ,आपको बता दे की 16 अक्टूबर 2018 को अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 ;16 बजे होगा और अष्टमी तिथि समाप्त 17 अक्टूबर 2018 को 12: 49 बजे होगी ! इस बार अष्टमी पर माँ की विशेष कृपा होने वाली है जिससे व्रत रखने वालो की मनोकामना पूरी हो जाएँगी इस बारे अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी वीडियो देखे !