
रेडमी 6ए की मूल्य व स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड MIUI 10 मिलेगा. इसके अतिरिक्त फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है. फोन में 2/3 जीबी रैम के साथ 16/32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
रेडमी 6ए का कैमरा
रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फ्रंट कैमरे के साथ प्रोट्रेट मोड मिलेगा यानि आप बैकग्राउंड ब्लर के साथ फोटो क्लिक कर सकेंगे.कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, 3000mAh की बैटरी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक व सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक है. रेडमी 6 ए के 2GB रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की मूल्य 5,999 व 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरज की मूल्य 6,999 रुपये है.