
सुनील ग्रोवर इन दिनों अबू धाबी में फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें करीब दो दिन से सेलेब्स फिल्म ‘लवयात्री’ कागाना ‘चोगदा’ पर डांस कर वीडियो अपलोड कर रहे हैं. अभी तक प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा,जैकलीन फर्नांडिस इत्यादि कलाकार इस गाने पर डांस कर धूम मचा चुकी हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर व हिंदुस्तान की टीम ने चोगदा गाने पर डांस कर लवयात्री टीम को शुभकामनाएं दी. सुनील ने अपने ट्वीटर हैंडल पर डांस वीडियो अपलोड कर कैप्शन दिया है ‘हालो रे हालो’.
आपको बता देंफिल्म लवयात्री आज यानि शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से सलमान के जीजा आयुष शर्मा व वारीना हुसैन ने डेब्यू किया हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अभीराज मीनावाला ने किया है व प्रोड्यूस सलमान खान ने. इस फिल्म का गाना चोगदा फिल्म रिलीज से पहले ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है.