वेस्टइंडीज टीम ने वनडे सीरीज में लगातार दो मैच हारकर गंवा दी सीरीज

वेस्टइंडीज टीम ने वनडे सीरीज में वापसी करने के बाद लगातार दो मैच में हारकर सीरीज 1-3 से गंवा दी इस पराजय पर वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट ला ने गुरुवार को यहां बोला कि वनडे सीरीज में हिंदुस्तान से मिली पराजय के बाद उनकी युवा टीम को मैदान में वो सब करने की आवश्यकता है जो उन्होंने यहां से सीखा है वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई

Image result for वेस्टइंडीज टीम ने वनडे सीरीज में लगातार दो मैच में हारकर गंवा दी सीरीज

लॉ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के कौशल में कोई कमी नहीं है लेकिन यह मानसिकता  दबाव में निर्णय लेने की क्षमता के बारे में है जब आप मैदान में उतरते है तो लगभग 40,000 लोग मैदान में शोर मचा रहे होते हैं  आप संसार की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के विरूद्ध खेल रहे होते हैं ’’
उन्होंने बोला कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस दौरे पर इंडियन खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा कुछ सीखा है

इन खिलाड़ियों से सीखने की जरूरत
उन्होंने कहा, ‘‘वे हर समय सीख रहे हैं सीखने के मामले में हिंदुस्तान से बेहतर कोई टीम नहीं है, रोहित शर्मा  विराट कोहली से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं हैं उनकी गेंदबाजी भी कमाल की है वापसी के बाद से बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है उनके स्पिनरों ने अच्छा किया (रविन्द्र) जड़ेजा कड़ी मेहनत करते हैं कुलदीप (यादव) बल्लेबाजों के दिमाग में भ्रम पैदा करते हैं ’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह सिर्फ कौशल के बारे में नहीं है यह सही समय में सही विकल्प चुनने के बारे में है अगर हम वैसा कर सके जैसा दूसरे  तीसरे वनडे में किया था तो हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते है यह उस हालात के अभ्यस्त होने के बारे में है ’’ उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए शाई होप  शिमरोन हेटमेयर के साथ युवा तेज गेंदबाज युवा तेज गेंदबाज ओशाने थामस की तारीफ की

टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार वापसी की
हिंदुस्तान ने सीरीज का पहला मैच जीत था दूसरा मैच टाई रहा  तीसरे मैच में विंडीज ने जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी थी हिंदुस्तान ने चौथा वन डे जीता  2-1 की बढ़त ली अगर इस पांचवे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम जीतती तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटती लेकिन ऐसा नहीं हुआ  इंडियन टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ यह मैच जीता  सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली यह वेस्टइंडीज का वनडे में सबसे कम स्कोर है इससे पहले उसने 27 अप्रैल 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन नें वनडे में 121 रन बनाए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *