विवेक अग्निहोत्री अब हिंदू सभ्यता के उत्थान पर फिल्म बनाने की कर रहे तैयारी

‘चॉकलेट’, ‘हेट स्टोरी’ और ‘जिद’ जैसी फिल्मों के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब हिंदू सभ्यता के उत्थान पर 250 करोड़ रुपये के बजट से तीन खंडों में एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस भव्य प्रोजेक्ट को वह अगले पांच साल में पूरा करेंगे। इससे पहले 2019 में वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मृत्यु पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने बताता कि तीन साल के रिसर्च के बाद यह फिल्म तैयार हुई और इसे अगले साल चुनावों से पहले रिलीज करेंगे। हिंदू सभ्यता-संस्कृति पर आधारित फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें वेद और महाभारत की रचना के काल समेत सिंधु घाटी सभ्यता का इतिहास दर्ज किया जाएगा। इसका खर्च अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित एक स्टूडियो वहन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *