विजयादशमी के दिन रजरप्पा मंदिर में लगा भक्तों का तांता

सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में विजयादशमी के मौके पर अहले प्रातः काल से मां छिन्नमस्तिका के दरबार में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचने लगे लोगों ने माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस मौका पर मां छिन्नमस्तिका देवी की विशेष आरती की गई पूरा रजरप्पा एरिया भक्तिमय हो गया

Related image

झारखंड के रजरप्पा स्थित इकलौते सिद्धपीठ में मां छिन्नमस्तिका के दरबार में श्रधालुओं के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है नवरात्र में यहां विशेष आरती की जाती है, जिसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं कोई अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर देवी छिन्नमस्तिका के दरबार में हाजरी लगा रहा है, तो कोई मनोकामना मांगने पहुंचा है

महाराष्ट्र के पुणे से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि मुझे ऐसा लगता है मेरी सभी मनोकामनाएं मां छिन्नमस्तिका ही पूरा कर सकती है राष्ट्र में जितनी भी बुराइयां हैं उसे मां ही समाप्त कर सकती है देवी की अराधना से सारी बुराइयां समाप्त हो जाएंगी

मान्यता है कि नवरात्र के दौरान श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक मां छिन्नमस्तिके से अगर कुछ मंगाते हैं तो उनकी मनोकामना जरूर पूरा करती है बोला जाता है कि देवी के दरबार से आजतक कोई खाली हाथ नहीं लौटा है रजरप्पा मंदिर में संध्या आरती के दौरान मंदिर के आसपास का वातावरण भक्तिमय हो जाता है