रोहित ने कहा- रायडू ने नंबर चार की पहेली सुलझाई

इंडियन कप्तान विराट कोहली ने अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की टीम में अंबाती रायडू के चुने जाने का समर्थन किया है साथ ही विराट कोहली ने बोला कि रायडू 2019 के वर्ल्ड कप तक नंबर 4 पर खेलेंगे अंबाती रायडू ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेले गए चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर आकर 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेलीमैच के बाद कोहली ने कहा, “रायडू ने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया है हमें 2019 तक टीम में उनका साथ देना चाहिए वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं इसलिए हम खुश हैं कि नंबर-4 पर हमारे पास एक काबिल शख्स है “Image result for रोहित ने कहा- रायडू ने नंबर चार की पहेली सुलझाई

भारत ने विंडीज को चौथे मैच में 224 रनों से मात दी रोहित शर्मा ने इस मैच में 162 रनों की पारी खेली रोहित  रायडू के बीच हुई 211 रनों की गठबंधन के दम पर ही हिंदुस्तान 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में पास रही उसने विंडीज को 153 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया

अंबाती रायडू ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया, जिसके बाद इंडियन कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ‘बुद्धिमान बल्लेबाज’ करार दियाकोहली ने मैच के बाद कहा, ”रायुडु ने मौके का पूरा लाभ उठाया हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की आवश्यकता है वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है ”

हिंदुस्तान के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बोला कि अंबाती रायडू ने 81 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर इस बात को लेकर किसी भी तरह के शक को समाप्त कर दिया है कि वह अगले वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चौथे नंबर पर आदर्श बल्लेबाज हैं

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा जरूरी पारी थी उम्मीद करता हूं कि उसने चौथे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिए हैं मुझे लगता है कि विश्व कप तक अब चौथे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी ”

रोहित शर्मा ने कहा, “एक बार जब आप सेट हो जाते हो तो आपको इसका लाभ उठाना चाहिए  मैंने  रायडू ने किया हम जितनी देर तक खेल सकते थे खेले यह बाद में मैच विजयी गठबंधन साबित हुई ” रोहित ने कहा, ”रायडू ने शानदार बल्लेबाजी की क्योंकि उस समय बड़ी गठबंधन की आवश्यकता थी  साथ ही यह उसके पास अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच था शीर्ष दो विकेट गंवाने के बाद बेशक दबाव था  गठबंधन करना जरूरी था इसलिए यह दबाव वाली पारी थी  मुझे लगता है कि उस स्थिति में उसने अच्छी रिएक्शन दी ”

रोहित ने कहा, ”विश्व कप में अब भी बहुत ज्यादा समय है  बहुत ज्यादा मैच खेले जाने बाकी हैं  मैं यह नहीं कहूंगा कि किसी की स्थान पक्की है उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा हम न्यूजीलैंड में खेलेंगे  फिर इसके बाद इंग्लैंड में विश्व कप जहां गेंद बहुत ज्यादा स्विंग करती है वह वहां बहुत ज्यादा प्रभावी हो सकता है ”

भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था