यमन में हिंसा का दिखा भयानक रूप

 राष्ट्र सहित विदेशों में भी अब भूख से परेशान लोगों की मौत होने लगी है. हाल में यमन में भूख से एक सात वर्ष की बच्ची की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार ​बता दें कि वर्तमान समय में यमन में हिंसा का एक भनायक रूप दिख रहा है. जहां एक ओर तबाही का मंजर देखने मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर इसका प्रभाव व्यापक स्तर पर हो रहा है. बता दें​ कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसकी तस्वीर पूरे एशिया में वायरल हो रही है.
Related image

दरअसल यमन में इस समय कई लोग भूख से परेशान होकर यहां वहां भटक रहे हैं. इसके अतिरिक्त जो फोटो वायरल हो रही है उसे पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर टेलर हिक्स ने लिया है  ये न्यूयॉर्क टाइम्स में छप चुकी है. वहीं इस अखबार द्वारा लिखा गया है कि यमन में दशा बेहद बेकार हो चुके हैं  लाखों लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं. यहां हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यमन में बीते वर्ष में खाने के दाम में तीन तिहाई की बढ़ोतरी हो चुकी है  मुद्रा 1000 रियाल प्रति डॉलर पर है.

गौरतलब है कि यमन में इस समय दशा बेहद बेकार हो गए हैं  वहां के लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो चुकी है. इसके अतिरिक्त खाने की कमी के कारण अब यमन में कई तरह की बीमारियां भी बढ़ रही हैं. यहां तक कि अब वहां के लोकल लोग भी पलायन कर रहे हैं, क्योंकि यहां कुपोषण की समस्या चरम पर है. जानकारी के अनुसार यहां 20 लाख स्त्रियों का ज़िंदगी संकट में है  वे ऐसी महिलाएं हैं जो भूख के कारण मौत के दरवाजे पर खड़ी हैं साथ ही उनका ज़िंदगी संकट में है. वहीं करीब 11 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *