मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड: ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति जब्त

मामले में बिहार पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति  जब्त करेगी यह कार्रवाई पीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है बिहार पुलिस ने निर्णय किया है कि ब्रजेश ठाकुर की 2.65 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी

Related image

मुज़फ्फरपुर एसएसपी ने ईओयू को संपत्ति जप्ती का प्रस्ताव भेजा है  ईओयू ने प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में जल्द करवाई होगीPMLA एक्ट 2002  के तहत यह कार्रवाई की जाएगी

ब्रजेश ठाकुर के संपत्ति की जांच पुलिस आरंभ से ही कर रही है जिसके बाद उनके बेटे ने कई संपत्तियों को बेचने का  हटाने का भी निर्णय किया उनके बेटे राहुल आनंद ने लगभग बाजार के बीच की संपत्ति को दो करोड़ में बेच डाली जिसकी असल मूल्य इससे कहीं ज्यादा आंकी जा रही है

सीबीआई ब्रजेश ठाकुर की 20 करोड़ की संपत्ति पहले ही अर्जित कर चुकी है  उम्मीद की जा रही है कि  भी संपत्ति के बारे में सूचनाएं सामने आ सकती है  CBI इस मामले में कार्रवाई कर सकती है

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर कारागार शिफ्ट कर दिया गया इसस पहले वह मुजफ्फरपुर के खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में बंद था छापेमारी के दौरान ब्रजेश ठाकुर के वार्ड में कई मोबाइल नम्बर मिले थे आरोप है कि वह कारागार से ही अपने बचाव का अभियान चला रहा था उसे अति सीक्रेट तरीक से भारी सुरक्षा के बीच भागलपुर कारागार शिफ्ट किया गया

दरअसल CBI ने संभावना जताई थी कि मुजफ्फरपुर कारागार में अगर ब्रजेश ठाकुर रहता है तो वह अपने असर का प्रयोग कर सकता है