मसूद अजहर ‘जी’ मामले में बुरे फंसे राहुल गांधी

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर को कथित तौर पर ‘जी’ कहकर संबोधित करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। असम के मोरीगांव जिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट राजू महंत ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक आतंकवादी को ‘जी’ कहकर भारत विरोधी रुख का परिचय दिया है।

मोरीगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रदीप नाथ ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में भी देशद्रोह समेत आईपीसी की कई धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने आतंकवादी को मसूद अजहर ‘जी’ कहकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमलावर ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। मसूद अजहर इसी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है।

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते समय राहुल गांधी मसूद अजहर ‘जी’ बोल गए थे। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने तुरंत हमला बोल दिया था। राहुल के भाषण की वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, ‘देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान।’

बता दें कि राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए अजीत डोवाल पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि, ‘पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ की बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद..मसूद अजहर ने.. आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले कर आए थे।’