
ये मामला दिल्ली के मीर विहार इलाके का है जहां पर एक खाली प्लॉट में मरे हुए चूहे को फेंकना महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक चंद्रिका (39) अपने परिवार के साथ मीर विहार के एम-ब्लॉक में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी सुमन व तीन बच्चे हैं। चंद्रिका नाहरपुर इलाके में पेंटर का कार्य करते थे। 2 अक्टूबर को उनके घर में एक चूहा मर गया था जिसके बाद चन्द्रिका ने उस चूहे को उठाकर पड़ोस के ही खाली प्लॉट में फेंक दिया था। चूहे की बदबू से परेशान पड़ोसी विजय ने इसपर ऐतराज जताते हुए चन्द्रिका से चूहा हटाने को कहा। इस मुद्दे को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
इसके बाद गुस्साए आरोपी ने चंद्रिका के सिर पर लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ वार कर दिया। चंद्रिका के सिर में गंभीर चोट आई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस मामले की सुचना दी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया था। चंद्रिका की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था। गुरुवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद शुक्रवार शाम परिजनों ने सड़क पर मृतक का मृत शरीर लेकर जाम कर दिया। अब परिजन आरोपी के विरूद्ध मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।