Kumbh Sankranti 2019 इस बार 13 फरवरी को है. इस दिन सूर्य, मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन दान का काफी महत्व है. सूर्य 13 फरवरी को सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर प्रवेश करेंगे. जानें किस राशि पर होगा क्या असर-
मेष- समय अच्छा रहेगा. हो सकता है काम देरी से हों पर पूरे अवश्य होंगे. अगर नई नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलेगी.
वृषभ- आर्थिक तंगी दूर होगी. आय बढ़ेगी. सभी रुके काम पूरे होंगे.
मिथुन- प्रेम में सफलता मिलेगी. दोस्तों संग समय बिताएंगे. समय अच्छा रहेगा. धन आगमन होगा.
कर्क- काम में मन नहीं लगेगा. घूमने की योजना बना सकते हैं.
सिंह- धन लाभ का योग है. काम में मन लगाएं.
कन्या- नई नौकरी के योग बन रहे हैं. दोस्त काम आएंगे.
तुला- हर तरह की बाधा दूर होगी. शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वृश्चिक- व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगी. गुस्सा ना करें.
धनु- बड़ा काम बनेगा. धन आगमन के योग बन रहे हैं.
मकर- नौकरी में लाभ होने के योग हैं. पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
कुंभ- रुके हुए काम होंगे. व्यापार शुरू करेंगे.
मीन- किसी काम में जल्दीबाजी ना करें. फैसला लेने से पहले लोगों से विचार-विमर्श करें
क्या करें इस दिन
ब्रह्म मुहूर्त में उठें. सूर्य उपासना करें. उन्हें अर्घ्य दें. इस दिन दान अवश्य करें. खानपान की चीजों, कपड़े दान कर सकते हैं. गरीबों को ये सब दान करें. कुंभ संक्रांति पर गौ दान का बहुत महत्व है और इस दिन गौ दान करने से लाभ और पुण्य मिलता है.