बाजार में सीमित दायरे में कारोबार

SBI, Axis बैंक, HDFC, ITC, मारुति में कमजोरी नजर आ रही है. वहीं HDFC, एमएंडएम, विप्रो, ICICI बैंक, HUL, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजों में नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Image result for बाजार में सीमित दायरे में कारोबार

देश के सबसे बड़े बैंक ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 69 फीसदी घट कर 576.46 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,840.43 करोड़ रुपये रहा था. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फंसे कर्ज के लिए अधिक प्रावधान की वजह से बैंक को 4,875.85 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.

हालांकि SBI तिमाही आधार पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आया है. वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में बैंक को 944.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि अप्रैल से जून तिमाही में बैंक को 4875.85 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

इन शेयरों में तेजी

फिलहाल निफ्टी पर बैंक, FMCG, ऑटो, IT, मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी दिख रही है. दिग्गज शेयरों में Nifty पर वेदांता के शेयर 8% तक चढ़ें हैं. इसके अलावा RIL, TCS, यस बैंक, टाटा मोटर्स में 3 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई है.

एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. हांग कांग के हैंग-सेंग में सबसे ज्यादा गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 39 प्वाइंट यानि 0.15% की गिरावट के साथ 25,894.70 पर कारोबार कर रहा है. वहीं जापान के निक्केई में मजबूती है. निक्केई 193 प्वाइंट यानि 0.87% की बढ़कर 22,092.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में भी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट 28 प्वाइंट की गिरावट के साथ 2,637.35 पर कारोबार कर रहा है.

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में भी 0.024 फीसदी की मजबूती दिख रही है, ताइवान इंडेक्स भी 81 प्वाइंट यानि 0.82 फीसदी गिरकर 9,808.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को कैसा रहा था बाजार का हाल

सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. HDFC, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, TCS जैसे शेयरों में दबाव के कारण शेयर बाजार भी हल्की गिरावट के साथ बंद. सेंसेक्स 61 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 10,524 पर टिका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *