फ्लिपकार्ट पर 4 दिनों तक बिग बिलियन डेज सेल के दौरान बिके 10 लाख Smart Phone 

रियलमी ने बहुत ही कम समय में हिंदुस्तान में अपनी स्थान बना ली है. इसका ताजा प्रमाण यह है कि फ्लिपकार्ट पर 4 दिनों तक बिग बिलियन डेज सेल के दौरान रियलमी के 10 लाख Smart Phone बिके हैं. इसका दावा कंपनी ने अपने एक बयान में किया है. वहीं फ्लिपकार्ट के मुताबिक सेल के दौरान रियलमी ने Smart Phone बेचने के मामले में दूसरा जगह प्राप्त किया है. कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान 1 सेकेंड में रियलमी सी1 के 1,10,000 यूनिट बिके हैं.
Image result for फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल

इस सेल के दौरान रियलमी फोन को मिली सफलता पर खुशी जाहीर करते हुए रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी ऑफिसर माधव शेठ ने कहा, ” फ्लिपकार्ट पर चल रही हमारी अब तक की पहली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ग्राहकों से मिली रिएक्शन से हम बेहद अभिभूत हैं. रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर नंबर 2 का जगह हासिल कर लिया है, लेकिन फिर भी, हमें लगता है कि हमने अपने चाहनेवालों के प्यार  अपेक्षाओं का सही आंकलन नहीं किया है. मुझे यह भी घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रियलमी 2 ने केवल 40 दिनों में 1 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है  अब भी 10 हजार रुपये से कम के वर्ग में सर्वोच्च जगह लिए हुए है. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हर इंडियन के लिए सचमुच एक रियलमी है.

ः  बता दें कि अभी सितंबर में ही रियलमी ने दो नए Smart Phone रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 लांच किए हैं. इनमें से रियलमी सी1 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता Smart Phone है. दोनों फोन की खासियतों की बात करें इनमें नॉच डिस्प्ले दी गई है.

रियलमी 2 प्रो की मूल्य  स्पेसिफिकेशन
रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की मूल्य 13,990 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की मूल्य 15,990 रुपये  8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की मूल्य 17,990 रुपये है. Realme 2 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 2340×1080 पिक्सल है. इसके अतिरिक्त इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है  दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f1/2.8 है.